Profile

 जय गुरु टेक्निकल एजुकेशन एंड सोशल डेवलपमेंट, ट्रस्ट, झारखण्ड सरकार द्वारा पंजीकृत है । जिसका पंजीयन संख्या 12086 / 609 / 2008 है । संस्था द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र खोलने का मुख्य उद्द्श्य देश एवम राज्य में औद्योगिक इकाईयों के लिए कुशल, कामगार उपलब्ध कराना है ताकि राज्य एवम खाशकर धनबाद एवम इसके आस-पास के क्षेत्र के शिक्षित युवाओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कराकर नियोजन एवम स्व0 नियोजन का अवसर उपलब्ध करा सके|

जय गुरु औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (ITI) जय गुरु टेक्निकल एजुकेशनल एंड सोशल डेवलपमेंट, ट्रस्ट धनबाद के अन्तर्गत संचालित है । इस केंद्र को NCVT भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है । जिसका संबंधन संख्या (Affiliation) DGET 6/34/3/2010-TC है । यह संस्थान (ITI) धनबाद शहर के कोलाहल से दूर बारामुड़ी में अशरफी अस्पताल के पीछे स्थित है। स्वच्छ एवम प्रदूषण मुक्त वातावरण इस संस्थान का मुख्य आकर्षण है।

13,680 वर्ग फ़ीट के वृहद् क्षेत्रफल में फैले इस संस्थान में चाहरदीवारी के भीतर कक्षाओ के अलावा एक पुस्तकालय एवं दो अत्यंत बड़े-बड़े कार्यशालाएं (Workshop) है । यह केंद्र धनबाद रेलवे स्टेश यह केंद्र धनबाद रेलवे स्टेशन से 6KM पश्चीम तथा उत्तर में बस स्टैंड से 4KM पर स्थित है|

नामांकन योग्यता शर्तें
(a) संसथान में नागरिकता केवल भारतीय नागरिकों के लिए अनुमान्य है चाहे वो किसी भी लिंग, प्रजाति, जाती अथवा वर्ग के हो |
(b) केंद्र सरकार / राज्य सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल या समिति से मेट्रिक अथवा दसवी कक्षा पास|
(c) मध्यमा (गणित एवं वियान विषयों) से उत्तीर्ण छात्र केवल फिटर शाखा के लिए मान्य होंगे|
(d) संस्थान में नामांकन हेतु आयु सीमा भारत सरकार, श्रम मंत्रालय, के शर्तों के अनुसार न्यूनतम आयु 14 (चौदह) वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 (चालीस) वर्ष होनी चाहिए|